West Bengal : सरकारी धन का सबसे ज्यादा दुरुपयोग करने वाला राज्य है पश्चिम बंगाल – कैलाश विजयवर्गीय

0
34
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

कोलकाता : अम्फान सहायता राशि में घोटाले के लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। अभी भी यह विरोध पूरी तरह थमा नहीं है। इस बात को लेकर भाजपा (BJP) लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और राज्य सरकार पर निशाना साधते आयी है। अब एक बार फिर प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सरकारी धन का सबसे ज्यादा दुरुपयोग पश्चिम बंगाल में होता है। अम्फान तूफ़ान से प्रभावित समुद्र किनारे के गाँवों की मरम्मत के लिए आवंटित धन का ज्यादातर हिस्सा TMC के लोगों की जेब में गया! ये सच किसी से छुपा नहीं है।’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का सबसे ज्यादा मखौल उड़ाया जाता है। यहाँ सांसद और विधायक तक की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं! खुलेआम राजनीतिक हत्याएं हो रही है और राज्य सरकार बेखबर है। ऐसी स्थिति में आम आदमी कितना सुरक्षित है, इसे समझा जा सकता है।’

यह भी पढ़ें : 2021 Assembly Election : मुकुल को लेकर दिलीप के घर पहुँचे विजयवर्गीय, जाने क्या कहा दिलीप घोष ने?

Advertisement