Home Minister अमित शाह AIIMS में भर्ती

0
26
गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली : सोमवार देर रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्के बुखार एवं सांस लेने में थोड़ी तकलीफ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर रणदीर गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। बताया गया है सोमवार की देर रात तकरीबन 2 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद गत 2 अगस्त को वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद गत 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी और वे होम आइसोलेशन में थे। हालांकि सोमवार रात तबीयत थोड़ी खराब होने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 27 लाख के पार, मौत का आँकड़ा 52 हजार के …

Advertisement