Bihar : Corona के 2,525 नये मामलों की पुष्टि, सक्रिय मामलों की संख्या 29,369

0
17

पटना में सर्वाधिक 303 नये मामलों की पुष्टि, 203 नये मामलों के साथ दूसरे स्थान पर मधुबनी

पटना : देश के साथ ही बिहार (Bihar) में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए आँकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 2,525 नये संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में दर्ज हुए नये मामलों में सर्वाधिक 303 मामले पटना में दर्ज हुए हैं। वहीं 203 मामले के साथ मधुबनी दूसरे नंबर पर है। यही नहीं बिहार के 4 जिलों में संक्रमण के नये मामले 100 से ज्यादा दर्ज हुए हैं।

सोमवार की शाम 4 बजे तक बिहार में कुल 1,07,727 सेम्पल टेस्ट किए जा चुके थे। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 29,369 बतायी गयी है। वहीं राज्य में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 76,706 पर पहुँच गया है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 71.94 है।

बिहार में नये कोरोना के मामलों पर एक नजर

य़ह भी पढ़ें : Corona : देश में कोरोना के मामले साढ़े 26 लाख के करीब, मौत का आँकड़ा 50 हजार के पार

Advertisement