अग्रसेन ब्वॉयज़ स्कूल ने स्वाधीनता दिवस मनाया

0
24

कोलकाता : अग्रसेन ब्वॉयज़ स्कूल ने अपने विद्यालय में चौहत्तरवाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के श्रद्धास्पद अधिष्ठाता एस. के श्रीवास्तव, अग्रसेन बालिका शिक्षासदन के उपाध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी एवम् विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीय अबीरा दास जी ने राष्ट्रीय ध्वज आरोहन किया। तत्पश्चात् स्वतंत्रता सेनानियों एवम् विद्यालय के दिवंगत अध्यक्ष बी. डी. टीकमानी जी की प्रतिकृति पर पद्म माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत विद्यालय की सहपाठ्यक्रम प्रभारी देविका सरकार ने स्वागत व्याख्यान दिया तथा गानविद्या विभाग के सदस्यों ने देशभक्ति गान का प्रस्तुतिकरण किया। अन्त में राष्ट्रीय गान के उपरान्त निष्ठापूर्वक भाव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Advertisement