जेनेवा/वॉशिंगटम : रूस (Russia) के राष्ट्रपित पुतिन द्वारा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) तैयार होने की घोषणा के बाद से ही पूरे विश्व में जैसे उम्मीद की एक किरण नजर जगी है। यूँ तो कई देश वैक्सीन बनाने की तैयारी में है लेकिन फिलहाल रूस इन देशों से आगे निकलता नजर आ रहा है। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) इस वैक्सीन को लेकर फिलहाल रूस के संपर्क में है। रूस में इस वैक्सीन को रेगुलेटरी अप्रूवल भी मिल गया है। दूसरी तरफ अमेरिका (America) भी जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार ट्रंप सरकार ने मॉडर्ना कंपनी के साथ एक डील के तहत अपनी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की है।
Advertisement