West Bengal : किसानों की दुर्दशा को लेकर Governor का ममता सरकार पर बड़ा हमला

1
24
राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने इस बार फिर ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुद्दा किसानों से संबंधित है। दरअसल, राज्यपाल की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक चिट्ठी लिखी गयी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य के तकरीबन 70 लाख किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधी योजना का लाभ नहीं मिला है। यहाँ के किसान उक्त योजना के तहत 8,400 करोड़ रुपये के लाभ से वंचित रहे, जो कि उनका हक था।

राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यहाँ के किसानों को यह लाभ नहीं मिला है। उन्होंने आगे लिखा है कि दुख की बात है कि राज्य में हमारे ‘अन्नदाता’ के साथ इतना बुरा बर्ताव किया जा रहा है। उक्त योजना के तहत 92 हजार करोड़ का लाभ पूरे देश के किसानों को मिला है। लेकिन राज्य सरकार की असफलता के कारण बंगाल के किसान इस लाभ से वंचित रहे।

यह भी पढ़ें : Covid -19 West Bengal : कोलकाता के अलावा ये 4 जिले हैं प्रशासन के लिए चिंता का विषय

Advertisement