आत्म निर्भर भारत के तहत रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान

0
22
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक का फैसला, देश में बनाने पर दिया जाएगा जोर

नयी दिल्ली : कोरोना काल के शुरू होने के बाद से ही केन्द्र सरकार आत्म निर्भर भारत (#AtmanirbharBharat) के ऊपर जोर दे रही है। इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को एक बड़ा ऐलान किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय आत्म निर्भर भारत की पहल को आगे बढ़ाने जा रहा है। मंत्रालय की ओर से 101 उन रक्षा उपकरणों की सूची तैयार की गयी है, जिनके आयात पर रोक लगेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने अपनी इस घोषणा को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बताया कि जिन 101 रक्षा उपकरणों की सूची बनाई गई है उनमें केवल कुछ पार्ट्स शामिल नहीं हैं बल्कि इनमें असॉल्ट राइफलें, टांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, रडार आदि जैस उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियारों के नाम भी शामिल हैं।

Advertisement