West Bengal : कोरोना संक्रमण का असर दुर्गापूजा व विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा – दिलीप घोष

0
17

कोलकाता : राज्य में हर रोज कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। इस मामले को लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राज्य सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को रोकने के लिए तृणमूल सरकार को जल्द ही कदम उठाना पड़ेगा। वरना इसका असर राज्य की दुर्गापूजा एवं विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना पर लगाम लगाने में तृणमूल सरकार विफल साबित हुई है। पुलिस एवं स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दूसरे राज्यों जहाँ कोरोना के मामलों को नियंत्रित किया गया है, तृणमूल सरकार को ऐसे राज्यों से बातचीत करनी चाहिये। घोष ने यह भी कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहें तो न तो दुर्गापूजा का आनंद लोग ले पायेंगे और न ही विधानसभा चुवान समय पर होंगे।

यह भी पढ़ें : नयी Aawaz Exclusive : राशन को लेकर दिलीप घोष के ‘वार’ पर खाद्य मंत्री का ‘पलटवार’

Advertisement