PM Modi ने दी किसानों को नयी सौगात – 1 लाख करोड़ की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च

0
21
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के किसानों को नयी सौगात देकर उन्हें इस कठिन समय में खुश होने का अवसर दिया है। पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया। कुछ समय पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी, यह उसी पैकेज का हिस्सा है।

यहाँ देखें पीएम नरेन्द्र मोदी का भाषण

किसानों से जुड़ी जितनी भी योजनाएं हैं, जितने भी रिफॉर्म हो रहे हैं, इनके केंद्र में हमारा छोटा किसान है। छोटे किसानों को देश की कृषि के सशक्तिकरण से भी जोड़ा जा रहा है और वह खुद भी सशक्त हो, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है : MODI

अब हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां गांव के कृषि उद्योगों से फूड आधारित उत्पाद शहर जाएंगे और शहरों से दूसरे औद्योगिक सामान बनकर गांव पहुंचेंगे। यही तो आत्मनिर्भर भारत अभियान का संकल्प है, जिसके लिए हमें काम करना है : MODI

आज एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च किया गया है, इससे किसान अपने स्तर पर भी गांवों में भंडारण की आधुनिक सुविधाएं बना पाएंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर जिले के मशहूर उत्पादों को देश-दुनिया के मार्केट तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है : MODI

हमारी खेती में पैदावार के बाद होने वाली उपज की बर्बादी बहुत बड़ी समस्या रही है। इसी से निपटने के लिए एक तरफ कानूनी अड़चनों को दूर किया जा रहा है और दूसरी तरफ किसानों को सीधी मदद दी जा रही है : MODI

Advertisement