Andhra Pradesh : Covid Centre में लगी आग, 10 की मौत!

1
33

आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा में रविवार को कोरोना मरीजों के लिए एक होटल में बनाए गए अस्पताल में भीषण आग लगने से 10 कोरोना मरीजों के मौत की सूचना मिली है। इस घटना में काफी लोग घायल हुए हैं, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने दुख और शोक व्यक्त किया है।

इस घटना पर राज्य सरकार ने हॉस्पिटल में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Advertisement