100 Candle जलाकर Girlfriend को प्रपोज करने के चक्कर में जला लिया अपना घर!

0
23

इंग्लैंड : कहते हैं प्यार में आपको काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन इंग्लैंड (England) के शेफिल्ड में प्रेमिका को प्रपोज करने के चक्कर में एक प्रेमी के साथ ऐसा हादसा हुआ जो पूरे शहर के लिए ही चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पता चला है कि 100 कैंडल जलाकर एल्बर्ट नर्दे नामक एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करने वाला था। उसने पूरी तैयारी भी कर ली थी। अपने घर के हर कोने को तकरीबन 100 रंगबिरंगी मोमबत्तियों से सजाया। इसके साथ ही केक व अन्य सजावट की तैयारी भी उसने कर ली। इसके बाद अपनी प्रेमिका को सप्राइज देने के लिए उसे उसके ऑफिस से लाने के लिए निकल गया।

हालांकि जब वह अपनी प्रेमिका के साथ घर वापस लौटा तो खुद ही सप्राइज रह गया। घर की हालत देखकर उसे खुद भी यकीन नहीं हुआ की आखिर यह हुआ क्या। मोमबत्तियों के कारण उसका फ्लैट अंदर से लगभग पूरी तरह जल गया था। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि घर की ऐसी स्थिति देखकर भी एलबर्ट का जोश कम नहीं हुआ। जले हुए घर में उसी जगह पर उसने अपनी प्रमिका को प्रपोज किया और प्रेमिका ने हाँ भी कर दिया। इस घटना ने पूरे शहर के लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। इतना ही नहीं वहाँ के दमकल विभाग ने खुद भी इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं जो कि काफी वायरल हो रही है।

Advertisement