Corona : देश में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने दिया संक्रमण को मात, 24 घंटे में 52,050 नये मामले, 803 की मौत

1
36

देश में संक्रमण के कुल मामले 18,55,745, मौत का आँकड़ा 38,938

कोलकाता : कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच देश के लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आँकड़े के अनुसार देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख 30 हजार 509 पर पहुँच गई है। वहीं बिते 24 घंटे में कुल 44,306 लोग स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 66.31 फीसदी दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें : West Bengal : कोरोना संक्रमण के मामले 80 हजार के करीब, 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52050 मामले दर्ज हुए थे, जिसके बाद देश में संक्रमण का कुल मामला 18,55,745 पर पहुँच गया है। मंगलवार की सुबह तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,86,298 (31.59%) थी। वहीं गत 24 घंटे में 803 लोगों की मौत के बाद इस जानलेवा वायरस से मारने वालों का आँकड़ा 38,938 पर पहुँच गया था।

यह भी पढ़ें : West Bengal : फिर सरकार ने बदली Lockdown की तारीख

देश में कोरोना के आँकड़े

राज्यवार कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : बिहार : एक नजर में देखें कोरोना Update

Advertisement