अस्पताल से घर लौटे अमिताभ, अभिषेक अभी भी कोरोना पॉजिटिव

0
25

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना (Corona) से लड़ाई जीतकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। रविवार को खुद ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है। भगवान, मेरे माता-पिता, सभी फैंस एवं नानावटी अस्पताल द्वारा रखे गये ख्याल व नर्सिंग की वजह से मैं आज यह दिन देख रहा हूँ।’

दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) में अभी भी कोरोना के लक्ष्ण हैं जिसके कारण उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है। उन्होंने खुद भी इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अमिताभ एवं अभिषेक बच्चन का इलाज नानवटी अस्पताल में चल रहा था। इसके बाद ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एवं अराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। होम आइसोलेशन के बाद उन दोनों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही ऐश्‍वर्या एवं उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Advertisement