राम मंदिर भूमिपूजन के दिन लॉकडाउन, जनता यह बात नहीं भूलेगी : दिलीप घोष

1
4

कोलकाता : बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) के आतंक को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ अगस्त में कुछ दिन संपूर्ण लॉकडाउन के लिए निर्धारित किये गये हैं। इनमें 5, 8, 16, 17, 23, 24 एवं 31 अगस्त शामिल हैं। दूसरी तरफ 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम होना है और इस दिन लॉकडाउन की घोषणा किये जाने से भाजपा लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 5 अगस्त पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है। पूरा देश बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहा है और ऐेसे में इसी दिन बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा होना, लोगों के लिए बेहद निराशाजनक बात है। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी थोड़ा वक्त है। यदि राज्य सरकार लॉकडाउन वापस ले लेती है तो अच्छा होगा। अगर 5 अगस्त को सरकार द्वारा लॉकडाउन जारी रखा जाता है तो जनता यह बात कभी नहीं भूलेगी।

यह भी पढ़ें : Corona के मामले में बंगाल के इस जिले ने तोड़ी उम्मीदें

Advertisement