कोलकाता : बाजारों में नहीं दिख रही राखी की रौनक

0
17

कोलकाता : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल हर त्योहार का उत्साह फीका पड़ गया है। सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन है। हर बार कि तरह इस बार भी कोलकाता के विभिन्न इलाकों में कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए राखी की दुकानें लगी हैं। हालांकि बाजार में कोरोनो का असर काफी दिख रहा है। लोगों की दुकानों पर कमी से त्योहारी व्यवसायियों का धंधा मंदा है। लॉकडाउन की वजह से पहले ही कई महीने बिना किसी आय के निकल गया है। अनलॉक के लागू होने के बाद से भले दुकानें खुल रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और बिगड़ती आर्थिक स्थिति की वजह से दुकानों पर ग्राहक नहीं जुट रहे हैं।

कुछ तस्वीरों के माध्यम से देखें महानगर में लगी राखी की दुकानें

Advertisement