अब सरकारी स्कूल भी आएँगे ऑनलाइन, शिक्षकों का प्रशिक्षण जारी

0
25

कोलकाता : कोरोना के आँकड़ों को देखते हुए यह साफ है कि जल्द इससे लोगों को निजात नहीं मिलने वाला है। वहीं केन्द्र व पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे अगस्त महीने तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की घोषणा भी कर दी है। हालांकि घोषणा के साथ ही ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है। निजी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था लम्बे समय से ऑनलाइन प्लेटफॉम पर स्थानान्तिरत हो चुकी है। लेकिन सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल अभी तक इस ओर पहल नहीं कर पाए हैं। लम्बी होती छुट्टियों और बच्चों को सेलेबस को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही ऑनलाइन पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूलों के खुलने के बाद किन-किन नियमों का पालन करते हुए शिक्षकों को पढ़ाना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो अभी प्रत्येक जिले से 4-4 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षित शिक्षकों पर अपने जिले के बाकी शिक्षकों के साथ सामंजस्य बैठकार उन्हें प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सिलेबस कमेटी और सर्वशिक्षा मिशन ने साथ मिलकर इसी सप्ताह से शिक्षकों के वर्चुअल प्रशिक्षण की पहल की है। सिलेबस कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वर्तमान समय में शिक्षकों को केवल 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Advertisement