तो क्या सितंबर में खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज? जानिये यहाँ

2
20
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

कोलकाता : कोरोना (Corona) के कारण सभी स्कूल व कॉलेज बंद हैं। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करने में व्यस्त हैं। इसी बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। स्थिति सामान्य कब होगी, यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के एक बयान के बाद ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सितंबर में खुल जायेंगे राज्य के स्कूल व कॉलेज? दरअसल, मंगलवार को नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सितंबर से स्कूल व कॉलेज खुल सकते हैं या नहीं, सरकार इस पर विचार कर रही है। फिलहाल 31 अगस्त तक तो सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। इसके बाद अगर स्थिति कुछ बेहतर होती है तो 5 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस अर्थात शिक्षक दिवस के दिन से फिर से शिक्षण प्रतिष्ठानों में पढ़ाई-लिखाई शुरू हो सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि रोज नहीं बल्कि 1-1 दिन छोड़कर शिक्षा प्रतिष्ठान खुल सकते हैं। दुर्गापूजा तक इसी तरह शिक्षा व्यवस्था को चलाने पर सरकार विचार कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि सबकुछ उस वक्त राज्य में कोरोना की क्या स्थिति रहती है, उस पर निर्भर करता है। फिलहाल कुछ भी तय नहीं है।

यह भी पढ़ें : बंगाल : 31 अगस्त तक 9 दिनों के सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा, कल भी रहेगा Lockdown

Advertisement