द.पू.रे. के नये पीसीओएम बने प्रभास डनसना

0
25
द.पू.रे. के नये पीसीओएम प्रभास डनसना

कोलकाता : प्रभास डनसना (Prabhas Dansana) ने मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के Principal Chief Operations Manager (पीसीओएम) का पद सम्भाल लिया है। इससे पहले प्रभास डनसना पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के सियालदह डिविजन (Sealdah Division) में डिविजनल रेलवे मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

ओडिशा में जन्मे प्रभास, 1989 बैच के IRTS हैं और वे साल 1991 में भारतीय रेलवे से जुड़े। साल 1993 में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन में उन्होंने असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके पास ट्रेन ऑपरेशंस से संबंधी अपार अनुभव है और उन्होंने रेलवे के विभिन्न पदों पर अपनी बेहतरीन सेवा देकर इसका बखूबी परिचय भी दिया है।

Advertisement