Bidhannagar Police के 6 कर्मी कोरोना की चपेट में!

0
28

कोलकाता पुलिस अन्तर्गत टाला थाने के भी ओसी व एडिशनल ओसी कोरोना संक्रमित


कोलकाता : कोरोना वॉरियर्स पर भी कोरोना (Corona) का प्रकोप लगातार जारी है। अब विधाननगर पुलिस (Bidhannagar Police) के 6 कर्मियों के कथित तौर पर कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन 6 कर्मियों के संपर्क में आये पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है। दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) अन्तर्गत टाला थाने के ओसी व एडिशनल ओसी दोनों ही कोरोना की चपेट में बताये जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो गत शुक्रवार को ही टाला थाने के अतिरिक्त ओसी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। उन्हें बाईपास स्थित एक बेसरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शनिवार को ही टाला थाने के ओसी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव बतायी गयी है।

सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उक्त मामले सामने आने के बाद लालबाजार की तरफ से चित्तपुर थाने के अतिरिक्त ओसी को उक्त थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ थाने को सैनिटाइज भी किया गया है।

Advertisement