विरोधियों को पस्त करने के लिए तृणमूल का नया अभियान ‘शोजा बांग्लाए बोलची’

0
14
तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन


कोलकाता : विरोधियों को पस्त करने एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराने के लिए तृणमूल की तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नये अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान का नाम है ‘शोजा बांग्लाए बोलची’। रविवार से शुरू हुए इस अभियान में वक्ता का कार्य पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) कर रहे हैं। रविवार को इस अभियान के माध्यम से डेरेक ने बताया कि किस तरह अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में बेरोजगारी दर कम है। उन्होंने बताया कि सीएमआईइ (centre for monitoring indian economy) की रिपोर्ट के मुताबिक जून में भारत में बेरोजगारी दर 11 फीसदी के आस-पास थी। इसमें हरियाणा में बेरोजगारी दर 33 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 9.6, कर्नाटक में 9.2, मध्य प्रदेश में 8.2 एवं बंगाल में सबसे कम 6.5 फीसदी थी। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने लोगों से उक्त आँकड़ों को देखते हुए स्थिति के अनुसार सोचने की अपील भी की।

बता दें कि पार्टी सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि सप्ताह में 3 दिन यानि रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार इस अभियान के तहत 1 मिनट का वीडियो क्लीप जारी किया जायेगा। वीडियो के माध्यम से 9 वर्षों में तृणमूल के शासनकाल में किये गये विभिन्न कार्यों से अवगत कराया जायेगा। साथ ही केन्द्र किस प्रकार संघवाद को कथित तौर पर नष्ट कर रहा है, इसको रेखांकित करना भी उक्त अभियान का लक्ष्य बताया गया है।

Advertisement