कोलकाता/बैरकपुर : अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमिपूजन कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का बंगाल कनेक्शन भी है। दरअसल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सभी पवित्र स्थानों से एकत्रित मिट्टी और गंगा जल अयोध्या भेजा जा रहा है, जिसका प्रयोग भूमिपूजन कार्यक्रम में किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद (Viswa Hindu Parishad) के बजरंग दल और दुर्गा विहानी (कांकीनाड़ा प्रखंड) की ओर से रविवार को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के लिए कांकीनाड़ा के ‘श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर’, ‘फलहारी बाबा आश्रम’ की पवित्र मिट्टी और गंगा जल कोलकाता स्थित विश्व हिन्दू परिषद के दक्षिण बंग कार्यालय में पहुँचाया गया है।
यहाँ से पश्चिम बंगाल के सभी पवित्र स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी और गंगा जल को अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा।