सबा करीम का इस्तीफे के बाद BCCI ने महाप्रबंधक खेल विकास पद के लिए आमंत्रित किये आवेदन

0
25
सबा करीम

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में क्रिकेट संचालन के पद से हाल ही में सबा करीम (Saba Karim) ने इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से सबा के इस्तीफे के बाद महाप्रबंधक (खेल विकास) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त बतायी गयी है। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर करीम को महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद करीम को इस महीने की शुरुआत में ही इस्तीफा देने को कहा गया था।

Advertisement