Amazon ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा

0
25

6 और 7 अगस्‍त को नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च, बेस्‍ट डील्‍स, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य के साथ उठाएं भरपूर फायदा 

कोलकाता : Amazon भारत में प्राइम मेम्‍बर्स को अगस्‍त में प्राइम डे के साथ भरपूर आनंद उठाने का मौका उपलब्‍ध कराएगी। भारत में अपने चौथे साल में, प्राइम डे की शुरुआत 6 अगस्त गुरूवार की मध्‍य रात्रि से होगी। 48 घंटे तक चलने वाले इस विशेष ऑफर के तहत मेम्‍बर्स को पूरे दो दिन तक उनके घर पर ही आराम और सुरक्षा के साथ बेहतरीन शॉपिंग, सेविंग्‍स और ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट की पेशकश की जाएगी।

अमित अग्रवाल,  सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और कंट्री मैनेजरअमेजन इंडिया ने कहा, “ प्राइम डे इस साल फिर आ गया हैजो हमारे मेम्‍बर्स को उनके घर पर सुरक्षित रखते हुए बेहतर डील्‍ससैकड़ों नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍चब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य के साथ पूरे दो दिनों (अगस्‍त 6,7) तक भरपूर फायदा उठाने के लिए विशिष्‍ट अवसर की पेशकश करेगा।“ उन्‍होंने यह भी कहा, “हम बहुत अधिक रोमांचति हैं क्‍योंकि मेम्‍बर्स प्राइम डे के शुरू होने से पहले ही शॉपिंग का आनंद लेना और लोकल स्‍टोर्स,  कारीगरों एवं सहेली उद्यमियों सहित हजारों लघु उद्यमों से हर बार खरीदारी करने पर कैशबैक हासिल कर सकते हैंऔर इस मुश्किल वक्‍त में उनके कारोबार को अपना समर्थन दे सकते हैं।

Advertisement