बंगाल : आज लॉकडाउन, पुलिस रख रही कड़ी निगरानी

0
74

बैंक, राशन की दुकानें व बाजार हैं बंद

जगह-जगह तैनात हैं पुलिसकर्मी

कोलकाता : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी, जिसका प्रभाव सुबह से ही नजर आने लगा है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स में कहा गया था कि 23 जुलाई यानि आज, 25 जुलाई एवं 29 जुलाई को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन होगा। इस बाबत गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गयी थी। इसी के तहत ही गुरुवार सुबह से महानगर के लगभग सभी इलाके सुनसान नजर आये। बैंक, राशन की दुकानें, बाजार, पोस्ट ऑफिस सब बंद दिखाई दिये। लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं।

बड़े-बड़े क्रॉसिंग से लेकर बाजारों तक में पुलिस कर्मी अपनी नजर बनाये हुए हैं। सूत्रों से मिली जानक ारी के मुताबिक महानगर में तक रीबन 28 जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ स्पेशल पुलिस टीम तैनात की गयी है। इस टीम में 5 पु लिस कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा सभी बाजारों में भी 3 पुलिस के सदस्यों वाली टीम अपनी नजर बनाये हुए है। सूत्रों का यह भी कहना है कि महानगर में 30 पुलिस कर्मियों की एक टीम भी लगातार गश्त लगा रही है ताकि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो।

Advertisement