सफल रहा ट्रायल रन, कल से गरियाहाट – एसप्लानेड रूट में दौड़ेगी ट्राम

0
123

राजेश कुमार ठाकुर

कोलकाता : वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (WBTC) के इंजीनियरिंग विभाग के अथक प्रयास से मंगलवार से महानगर के तीसरे रूट (25 नंबर रूट) अर्थात गरियाहाट (Gariahat) से एसप्लानेड (Esplanade) वाया पार्क सर्कस (Park Circus), ए.जे.सी. बोस रोड (A.J.C. Bose Road) लेनिन सरणी (Lenin Sarani) के बीच ट्राम की सेवा शुरू हो जाएगी। सोमवार को ही इस रूट में ट्रायल रन किया गया, जो सफल रहा। जिसके बाद मंगलवार से इस रूट में सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी गयी। गौरतलब है कि इससे पहले टालीगंज (Tollygunge) से बालीगंज (Ballygunge) व राजाबाजार (Rajabazar) से हावड़ा ब्रिज के बीच ट्राम सेवा शुरू की जा चुकी है।

WBTC के MD Rajanvir Singh Kapur ने फ़ोन पर बताया कि सोमवार को गरियाहाट – एसप्लानेड रूट का ट्रायल रन सफल हुआ है। मंगलवार से इस रूट में ट्राम की सेवा महानगर के लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : गरियाहाट – एसप्लानेड रूट में ट्राम का ट्रायल रन शुरू

Advertisement