कलकत्ता जेम एण्ड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने वेस्ट बंगाल स्टेट इमरजेंसी रिलीफ फंड में दिया योगदान

0
178
राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को नवान्न में चेक सौंपते कलकत्ता जेम एण्ड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बेंगानी एवं महामंत्री प्रमोद दूगड़

कोलकाता : कलकत्ता जेम एण्ड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Calcutta Gem and Jewellers Association) ने वेस्ट बंगाल स्टेट इमरजेंसी रिलीफ फंड में 15 लाख 22 हजार 600 रुपये का योगदान दिया है। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को नवान्न में कलकत्ता जेम एण्ड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बेंगानी एवं महामंत्री प्रमोद दूगड़ ने चेक देकर एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व किया। मुख्य सचिव ने एसोसिएशन के इस कदम की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कलकत्ता जेम एण्ड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य अपने कार्यों एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों के प्रति सजग हैं और बंगाल इमरजेंसी फंड में अपना सहयोग कर एसोसिएशन के सदस्यों ने उदारता का परिचय दिया है।

Advertisement