कोलकाता पुलिस आयुक्त ने शुरू किया #MaskUpKolkata अभियान

2
246
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा

कोलकाता : महानगर के लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए सोमवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने #MaskUpKolkata अभियान की शुरुआत की। कोरोना वायरस से लड़ने में मास्क लोगों के हथियार की तरह है लेकिन जागरुकता के अभाव में लोग मास्क पहनने को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसी वजह से कोलकाता पुलिस आयुक्त ने लालबाजार से #MaskUpKolkata अभियान को लॉन्च किया।

Advertisement