‘प्रतिक्रिया’ : डॉ.एस.आनंद

0
159
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

प्रतिक्रिया

मैंने एक विपक्षी नेता से कहा-
मान्यवर! कोरोना पर आप क्या कहेंगे?
उन्होंने कहा-हम चुप रहेंगे
बड़ा खतरनाक साला
छीन लिया मुंह का निवाला
हमने कहा-कुछ और कहिए
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा
मेरे हाथ में
विदेशी बोतल की जगह
पाउच देख लीजिए।
-डॉ.एस.आनंद

यह भी पढ़ें : परिवार नियोजन : डॉ.एस.आनंद

Advertisement