Assam-Meghalaya Boarder: हिंसा में 6 की मौत, 7 जिलों में 48 घंटे के लिए Internet बंद

0
24
Meghalaya Assam Border

कोलकाता: मेघालय सीमा (Meghalaya Boarder) के पास असम (Assam) के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को एक बार फिर से तनाव बढ़ गया। यहां लोगों की भीड़ ने वन विभाग की टीम और पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और साथ ही एक फॉरेस्ट गार्ड भी शहीद हो गया। तनाव को बढ़ता देख मेघालय सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया है। अगले 48 घंटों तक बॉर्डर के आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

दरअसल, असम और मेघालय बॉर्डर (Assam-Meghalaya Boarder) से सटे पश्चिमी कार्बी आंगलांग में लकड़ी तस्करी का काम जोर शोर से चल रहा है। लकड़ी तस्करों को दबोचने और इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान ही मंगलवार को तड़के जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें कई पुलिस व वन विभाग के कर्मी घायल हो गए।

लोगों को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया। इस बीच तस्करों के समर्थन में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की गोली लगने से मेघायल के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया।

Advertisement