बंगाल : रिकॉर्ड 1344 नए मामले

0
42

कोलकाता : बंगाल में कोरोना के नए मामलों में हर दिन जबरदस्त इजाफा के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1344 नए मामले आए एवं 26 लोगों की मौत भी हुई है।एक दिन में अबतक का यह सर्वाधिक नए मामले हैं। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 1198 नए मामले एवं 26 लोगों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 28 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 28453 हो गई है जिनमें 9588 एक्टिव केस है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 17959 है। पिछले 24 घंटे में 611 मरीजों को छुट्टी दी गई है। रिकवरी रेट घटकर 63.11 फीसद हो गई है, जो दो दिन पहले 64.93 फीसद थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 26 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 906 हो गया है।

जो 26 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में 16, उत्तर 24 परगना में 5, हावड़ा में 4 एवं दक्षिण 24 परगना जिले में एक मरीज की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी रिकॉर्ड 1198 नए मामले एवं 26 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को  रिकॉर्ड 1088 नए मामले एवं 27 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को रिकॉर्ड 986 नए मामले एवं 23 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement