W.B. Group D recruitment board के नाम पर Fake Website चलाने के आरोप में 2 गिरफ्तार, क्लिक कर पढ़ें पूरा मामला

0
36

कोलकाता : West Bengal Group D recruitment board की अधिकारिक वेबसाइट का फर्जीवाड़ा करने के इरादे से Fake (नकल) वेबसाइट चलाने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रवीन्द्र नाथ मंडल और सुप्राजीद मुखर्जी है। अभुयुक्तों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 1 इंटरनेट डॉन्गल, चेक बुक, डेबिट कार्ड, लैपटॉप व पेन ड्राइव जब्त किया है।

क्या है मामला

West Bengal Group D recruitment board के सचिव ने लिखित शिकायत में बताया कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.wbgdrb.in, जिसपर बोर्ड की ओर से विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ साझा की जाती है, इस वेबसाइट की एक Fake वेबसाइट www.wbgdrb.io भी सक्रिय है। उनका कहना था कि सम्भवतः अभियुक्त ने अभ्यर्थियों से फर्जीवाड़ा करने के उद्देश्य से Fake वेबसाइट बनाया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और इससे जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement