मास्को : 24 घंटों में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता

0
42

मास्को : मास्को में कथित तौर पर एक बार फिर कोरोना के प्रसार की खबरों ने रूसी सरकार को चिंता में डाल दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पिछले 24 घंटे में यहाँ 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं मास्कों में कोरोेना मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हजार 389 के पार हो गयी है। बताया जा रहा है जिन 14 मरीजों की मौत निमोनिया के कारण हुई थी, उनकी जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर सामने आयी है। इस घटना से एक बार फिर रूसी सरकार चिंता में आ गयी है। यहाँ हम आपको बता दें कि बीच में रूस में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे थे। ऐसा लग रहा था कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन 14 लोगों की कोरोना से मौत होने की खबरें सामने आने के बाद से ही वहाँ जैसे हड़कंप सा मचा हुआ है।

Advertisement