12 घंटे से घर में पड़ा है कोरोना संक्रमित का शव!

0
137

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 57 के मुंशी बाजार स्थित बर्मा बिल्डिंग में गुरुवार की सुबह कथित तौर पर एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गयी। महिला की उम्र 50 वर्ष के आस-पास बताई गई है। ताज्जुब की बात यह है कि देर रात 10 बजे तक लगभग 12 घंटे बाद तक महिला का शव उसके घर में ही पड़ा हुआ है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि महिला के परिजन शव को रखकर खुद भी घर में ही बंद हैं। इस घटना से स्थानीय पार्षद जीवन साहा को भी अवगत करवाया गया था लेकिन घंटों बाद भी उनकी ओर से किसी तरह का कदम न उठाए जाने का आरोप लगा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

Advertisement