1 अगस्त से शुरू होगी 11वीं की भर्ती प्रक्रिया : पार्थ चटर्जी

0
176
पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री, पश्चिम बंगाल

कोलकाता : आगामी 1 अगस्त से 11वीं की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में उतीर्ण हुए जो बच्चे अपने ही स्कूल में दाखिला लेंगे, उनकी भती प्रक्रिया 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी। वहीं दूसरे स्कूल में 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी।

उन्होंने आगे बताया कि 17 जुलाई को उच्च माध्यमिक का परिणाम घोषित होने के बाद कैंप ऑफिस के माध्यम से मार्कशीट का वितरण किया जायेगा। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया भी पहले की तरह ही ऑनलाइन होगी। पार्थ चटर्जी ने कहा कि बच्चों व अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। किसी भी बच्चे व अभिभावकों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े एवं सामाजिक दूरी व सेनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।

Advertisement