सुशांत की याद में एकता कपूर शुरू करेंगी ‘पवित्र रिश्ता फंड’

0
164

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। सुशांत की मौत को 1 महीना से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी यह विश्‍वास कर पाना अभी भी कई लोगों के लिए मुश्किल है कि वे हमारे बीच नहीं रहे। इसी बीच निर्माता एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फंड शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने इस फंड का नाम सुशांत के पहले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के नाम पर ‘पवित्र रिश्ता फंड’ रखा है। बता दें कि एकता कपूर खुद भी इस सीरियल की निर्माता थीं। इस फंड का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। बता दें कि इस सीरियल से सुशांत को काफी फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखकर अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था।

Advertisement