सीईएससी की दलीलों से संतुष्ट नहीं राज्य सरकार, जारी की जा सकती है एडवाइजरी

0
131

कोलकाता : ग्राहकों द्वारा कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) की तरफ से ज्यादा बिल भेजने की शिकायतें लागातार सामने आ रही हैं। राज्य के बिजली मंत्री के घर पर भी 3 से 4 गुना ज्यादा बिजली बिल भेजे जाने की घटना का पता चला था। इस मामले में सीईएससी की तरफ से विभिन्न संवाद माध्यम में विज्ञापन देकर स्पष्टीकरण दिया गया था लेकिन सीईएससी की दलिलों से राज्य सरकार बिल्कुल भी संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से सीईएससी को सख्त हिदायत दी गयी है, जिसमें सीईएससी के भारी-भरकम बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी कनेक्शन नहीं काटे जाने की बात कही गयी है। सूत्रों की मानें तो खुद राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, सीईएससी की सफाई से असंतुष्ट हैं। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी भेजने की भी तैयारी चल रही है, जिसमें सीईएससी को बिजली बिल में हुई त्रुटियों को 1 महीने के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया जा सकता है।

Advertisement