लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद भी ममता सरकार कर रही यह दावा

0
118

कोलकाता : पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखा गया है। राज्य के सभी जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति के बीच भी बंगाल सरकार का दावा है कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इस बाबत मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की संभावना को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। इस पर सरकार की नजर है। बंगाल में स्थिति नियंत्रित है। मृत्यु दर भी कम होकर 2.7 फीसदी हो गयी है। इस दौरान उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जहाँ होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग जरूरी सुझाव ले सकते हैं।

Advertisement