राज्य में तो बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या लेकिन हावड़ा में घटी

0
122

कोलकाता : लगातार तीसरे दिन राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब तो राज्य में कंटेनमेंट जोन का आँकड़ा 801 तक जा पहुँचा है जो कि रविवार को 739 था। आश्‍चर्य की बात यह है कि राज्य में तो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है जबकि हावड़ा में यह संख्या घटी है। रविवार को हावड़ा में कंटेनमेंट जोन की संख्या 85 थी जो सोमवार को घटकर 80 हो गयी। वहीं अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर व नदिया में कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। यहाँ देखें सरकार द्वारा जारी किये गये कंटेनमेंट जोन की नयी सूची।

Advertisement