राज्य में जल्द होगी स्मार्ट फेरी सेवा की शुरुआत

0
109

कोलकाता : अब राज्य की फेरी सेवा को भी स्मार्ट बनाने की कवायद परिवहन विभाग की तरफ से शुरू कर दी गयी है। परिवहन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 40 फेरी घाटों पर स्वचालित गेट लगाये जायेंगे। साथ ही कागज की टिकट के बदले टोकन व स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था की जायेगी। परिवहन विभाग का कहना है कि कोरोना के मद्देनजर टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए विभाग की तरफ से उक्त फैसला लिया गया है। फेरी घाट पर पहुँचने पर स्मार्ट कार्ड व टोकन से स्वचालित गेट खुल जायेंगे और उसे पार करके लोग लाँच तक पहुँच सकेंगे। लोगों की निगरानी के लिए फेरी घाट पर क्लोज सर्किट टीवी कैमरा भी लगाया जायेगा। परिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 फेरी घाटों पर स्मार्ट टिकट सिस्टम शुरू किया जाएगा। इनमें कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना व हुगली जिलों के फेरी घाट शामिल होंगे, जिनमें काशीपुर, रतन बाबू घाट, शोभा बाजार, बागबाजार अरमेनियम घाट, हावड़ा-5, हावड़ा -6, बांधाघाट, गोलाबाड़ी, रामकृष्णापुर, शिवपुर, बी. गार्डेन, बांसबेरिया, नैहाटी, टीटागढ़, बल्लभपाड़ा, बैरकपुर, राजाबागान, हालीशहर, पानीहाटी, कोन्नगर, सेवड़ाफुली समेत अन्य फेरीघाट शामिल हैं। इस नई व्यवस्था में 40 से 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसकी फंडिंग विश्व बैंक की तरफ से की जाएगी।

Advertisement