राज्यपाल ने ममता को दी योगी आदित्यनाथ से सीखने की सलाह

0
185

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं राज्य सरकार के बीच विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब तो राज्यपाल ने जो कहा है उससे शायद यह विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल, अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ईमानदारी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। राज्यपाल ने ममता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ईमानदारी की कला सीखने की सलाह दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को राज्यपाल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की हैं।

उन्होंने लिखा है कि यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन लखनऊ में मुलाकात हुई। उन्होंने वेबिनार के माध्यम से कुलपतियों से जो बातचीत की थी, उस बारे में उनसे विस्तृत जानकारी ली। यह भी पता चला कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें निरंतर राज्य की सभी जानकारियों से अवगत कराया जाता है। ममता बनर्जी को भी यूपी के मुख्यमंत्री की इस ईमानदारी से सीख लेने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि राज्यपाल हमेशा यह आरोप लगाते आये हैं कि राज्य की किसी भी गतिविधि के बारे में पूछे जाने पर राज्य सरकार की तरफ से उन्हें जवाब नहीं दिया जाता। जबकि हाल ही में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के इस बात पर जवाब देते हुए कहा था कि सरकार अगर राज्यपाल के बातों का जवाब देती रही तो अन्य काम कौन करेगा?

Advertisement