यूपी में पत्रकार की हत्या का मामला : राहुल से लेकर केजरीवाल तक भाजपा पर बोल रहे हमला

0
75

नई दिल्ली : यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या मामले पर विपक्षी दलों का भाजपा पर हमला लगातार जारी है। राहुल गाँधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।’ वहीं प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी उक्त मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा है कि ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार श्री विक्रम जोशी जी को बेटी के सामने गोली मारी गयी थी। आज उनकी मृत्यु हो गई। यूपी में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है। भाजपा सरकार अपराध के मुद्दे पिछली सरकारों की तरह ही फेल है।’ दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए पत्रकार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की है। उन्होंने लिखा है कि ‘अपनी भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज़ उठाने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हमारी कानून व्यवस्था पर बहुत सारे सवाल खड़ा करती है। विक्रम जोशी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें : यूपी में पत्रकार की हत्या मामले पर बिफरीं ममता, कहा – आवाजों को दबाया जा रहा है

काश आपकी बेटियाँ होती तो आपको दर्द पता चलता : सुरेजवाला

पत्रकार की हत्या की घटना पर राजनीति गरमा गयी है। कांग्रेस इस मामले को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा है कि गाजियाबाद की घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे गुंडाराज की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में किस कदर जंगलराज सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने योगी को आड़े हाथों लेते हुए यहाँ तक कह दिया कि काश आपका परिवार होता, आपकी बेटियाँ होती तो आपको उनका दर्द पता चलता। इसके पहले उन्होंने उक्त मामले को लेकर एक ट्वीट भी किया था। गौरतलब है कि पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया था और उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करायी थी। इशके बाद सोमवार रात उन्हें उनके घर के पास कुछ बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उऩकी मौत हो गयी। इस दौरान पत्रकार की बेटियाँ भी घटनास्थल पर मौजूद थी। इस घटना के बाद से विरोधियों का भाजपा पर हमला जारी है।

Advertisement