मुंबई की बारिश का मजा लेते नजर आये सचिन

0
269

मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदूलकर मुंबई की बारिश का जमकर मजा लेते नजर आये। उन्होंने अपने सोशल साइट पर बारिश में भीतगे हुए अपना वीडियो भी शेयर की है जिसे प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो में सचिन पानी में भीगते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन की बेटी सारा ने इस पल को कैमरे में कैद किया है। सचिन ने लिखा है कि मेरी फेवरेट कैमरावुमेन सारा ने मुझे जीवन के सरल खुशियों का आनंद लेते हुए पकड़ लिया। बारिश की बूँदें हमेशा मेरी बचपन की यादें ताजा करती हैं। वहीं सचिन का वीडियो शूट कर रही सारा तेंदूलकर कह रही थीं कि उनमें अभी भी बच्चा जिंदा है। वे मुबंई की बारिश का आनंद ले रहें हैं।

Advertisement