महानगरवासियों को राहत देने के लिए सीईएससी की नयी घोषणा

0
164

कोलकाता : ज्यादा बिजली बिल मिलने की शिकायतों को लेकर कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) पिछले कुछ दिनों से लगातार सवालों के घेरे में चल रहा था। राज्य सरकार भी सीईएससी की भूमिका से असंतुष्ट नजर आ रही थी। इसी बीच महानगरवासियों को राहत देते हुए सीईएससी की तरफ से एक अहम घोषणा की गयी है। जानकारी के अनुसार सीईएससी ने अपने 33 लाख ग्राहकों में से 25.5 लाख ग्राहकों को राहत देने की घोषणा की है। उक्त ग्राहकों को अब सिर्फ जून में इस्तेमाल किये गये बिजली के बिल का भुगतान करना होगा। वहीं अप्रैल एवं मई महीने के बिजली बिल को फिलहाल लोगों को नहीं देना होगा लेकिन यह राशि पूरी तरह से छोड़ दी जाएगी, इसकी घोषणा नहीं हुई है। इसको लेकर कंपनी की ओर से नयी घोषणा जल्द की जाएगी। इसके साथ बिजली बिल के भुगतान की तारीख बढ़ाये जाने का ऐलान भी सीईएससी की तरफ किया गया है। सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस बाबत एक ट्वीट कर इस फैसले को कोलकाता की जीत करार दिया है।

Advertisement