भूकंप के झटकों से दहला गुजरात का राजकोट और सौराष्ट्र

0
190

गाँधीनगर : गुरुवार सुबह गुजरात में आये भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि भूकम्प के झटके मुख्यतः राजकोट और सौराष्ट्र में महसूस किये गए। सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 4.8 मापी गयी है। भूकंप का केंद्र राजकोट से 22 किलोमीटर दूर बताया गया है। भूकंप के झटके आने के बाद लोगों के बीच जैसे अफरा-तफरी मच गयी। सब अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। हाल ही में लगातार देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 8 जुलाई की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ लगातार प्राकृतिक आपदा का किसी न किसी रूप में दस्तक देना परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

Advertisement