भाजपा समर्थकों ने किया थाने का घेराव

0
180

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद में हुई भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की अस्वाभाविक मौत के विरोध में मंगलवार को पूरे बंगाल में भाजपा समर्थकों ने थाने का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष शिबाजी सिन्हा रॉय के निर्देशानुसार भाजपा समर्थकों ने विभिन्न थानों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें भाजपा विधायक की मौत का मामला : थानों के सामने भाजपा समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

बड़ाबाजार और जोड़ासांको थाना के घेराव कार्यक्रम में पार्षद सुनीता झंवर, किशन झंवर,आशीष जैन, सुनील हर्ष, राजीव सिन्हा, कमलेश सिंह, सुनील सक्सेना, कमल सोनकर, जय सिंह, राजू अयंगर, धर्मेंद्र मिश्रा, गौरव खन्ना, रितेश सिंह, मंटू सिंह, नेमीचंद गुप्ता, यश बिनानी, धनंजय सिंह, प्रीति सेठिया,विशाल शर्मा, अमन जायसवाल, आदर्श सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Advertisement