भाजपा विधायक की मौत का मामला : सीबीआई जांच के लिए पत्नी ने दायर की याचिका

0
136

कोलकाता : भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ राय की अस्वाभाविक मौत के मामले के बाद राजैनितक घमासान अब तक थमा नहीं है। इस मामले में सीआईडी की टीम ने निलय सिंह नामक 1 व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग करते हुए उनकी पत्नी चंद्रिमा राय ने शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। यहाँ हम आपको बता दें कि गत सोमवार को बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा विधायक देबेंद्रनाथ राय (59) का शव फंदे से लटकता मिला था। वह जिले के हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। हाल ही में उनकी पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें इसे आत्महत्या की घटना कहा गया था। दूसरी तरफ भाजपा लगातार इसे हत्या का मामला कह रही है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी विधायक की मौत पर सवाल खड़े किये थे। फिलहाल तो मामले की जाँच सीआईडी के हाथों में है।

Advertisement