बीएसएफ ने फेंसिडिल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

0
119

कोलकाता : बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर चुरीयन्तपुर सीमा चौकी इलाके से बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों ने 122 फेंसिडिल की बोतलों के साथ 1 बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा है। फेंसिडिल की भारत से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम -आलम अली (26, गांव-जमिनपुर, थाना- शिवगंज , जिला- चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी समय से फेंसिडिल की तस्करी में लिप्त है।

Advertisement