बिहार, ओडिशा, बंगाल और असम को कोरोना संक्रमण रोकने के निर्देश

0
173

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल, बिहार, ओडिशा और असम की सरकारों को कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के साथ-साथ मृत्यु दर को 1 फीसद से नीचे रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार गत 15 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उक्त चारों राज्यों में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंस की थी।

इस बैठक के बाद उक्त चारों राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इन राज्यों के प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) और सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखा है और कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए राज्य स्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र का कहना है कि मकसद यह होना चाहिए कि रोज प्रति लाख आबादी पर न्यूनतम 14 टेस्ट किए जाएं और पॉजिटिविटी दर 10 फीसद से कम सुनिश्चित की जाए।

Advertisement