बंगाल में फिर रिकॉर्ड 986 नए मामले आए और 23 मरे, अब तक 827 की मौत

0
167

कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया और पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 986 नए मामले आए एवं 23 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अबतक का यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले लगातार तीन दिनों तक 800 से ज्यादा नए मामले आए। मंगलवार को रिकॉर्ड 25 लोगों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 24823 हो गई है जिनमें 7705 एक्टिव केस है।

हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 16291 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 501 मरीजों को छुट्टी दी गई है। रिकवरी रेट हालांकि मामूली घटकर 65.62 फीसद हो गई है, जो एक दिन पहले 66.24 फीसद थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 23 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 827 हो गया है। जो 23 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में 6, उत्तर 24 परगना में 6, हावड़ा में 5, मालदा में 2 एवं हुगली, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर व जलपाईगुड़ी जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि हर दिन राज्य में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी 850 नए मामले एवं रिकॉर्ड 25 मौतें हुई थी। सोमवार को 861 नए मामले एवं 22 लोगों की मौत हुई। रविवार को रिकॉर्ड 895 नए मामले एवं 21 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement