बंगाल : माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 99.14% मार्क्स के साथ अरित्र बने टॉपर

2
320
कल्याणमय गंगोपाध्याय

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से माध्यमिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस बार रिकॉर्ड 86.34% परीक्षार्थी पास हुए हैं।पूर्व बर्दवान का छात्र अरित्र पाल इस बार टॉपर बना है। अरित्र को 700 में से 694 अंक (99.14%) मिले हैं। अरित्र, पूर्व बर्दवान के मेमारी विद्यासागर मेमोरियल स्कूल का छात्र है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 49 कैम्प ऑफिस से 22 जुलाई की सुबह 10 बजे परिषद के माध्यम से सभी स्कूलों को छात्र-छात्राओं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

एक नजर में आंकड़े (माध्यमिक 2020)
कुल परीक्षार्थी : 10,3,666
सफल परीक्षार्थी : 8,43,305
पास प्रतिशत : 86.34%
कुल छात्र परीक्षार्थी : 4,37,998
छात्र परीक्षार्थियों का पास% : 89.87%
कुल छात्राएँ परीक्षार्थी : 5, 65, 668
छात्राएँ परीक्षार्थियों का पास% : 83.48%

टॉप 3 जिले
पूर्व मेदिनीपुर : 96.59
पश्चिम मेदिनीपुर : 92.16%
कोलकाता : 91.07%

Advertisement